न्यूज नालंदा – हथियार-कारतूस के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार, जानें कार्रवाई…
राज – 7903735887
एसटीएफ व राजगीर थाना पुलिस ने गुरुवार को इलाके में कार्रवाई कर तीन तस्करों को 1000 कारतूस और 2 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। तस्करों से पूछताछ के आधार पर शुक्रवार को छापेमारी कर पुलिस ने हथियार-कारतूस, शराब व गांजा के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। तस्करों के पास से दाे पैकेट गोली, दो लोडेड पिस्टल, गांजा और पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। छापेमारी टीम में राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार, पावापुरी ओपी प्रभारी शकुंतला कुमारी, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार, ज्ञानरंजन, जितेंद्र कुमार, शंभू सिंह समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
कौन-कौन धराया
नवादा के काशीचक निवासी अमीत कुमार, लखीसराय निवासी सोनू कुमार, सिलाव के नानद निवासी लाल बहादुर उर्फ सुनील, सिलाव बाजार का चाय दुकानदार सुबोध कुमार, नवादा के नारदीगंज निवासी पिंटू कुमार उर्फ अनुज और नवादा के अकबरपुर निवासी सौरभ कुमार।
निशानदेही पर छापेमारी
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीन तस्करों की निशानदेही पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 6 लोगों को पकड़ा गया। सभी हथियार तस्कर है।