• November 20, 2025 6:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अंधेरे में प्रेमिका के कमरे में पकड़े गए गुरुजी, जानें हुआ कैसा सलूक…

ByReporter Pranay Raj

May 16, 2023

राज – 7903735887 

सिलाव थाना अंतर्गत एक गांव में सोमवार की रात पुलिस सक्रियता से मॉब लिंचिंग की घटना टल गई। हुआ यह कि ट्यूशन शिक्षक को नाबालिग शिष्या से लव अफेयर चल रहा था। गुरुजी शिष्या के घर रात के अंधेरे में मिलने पहुंच गए। घरवालों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर गुरुजी की लात-घूंसों से जमकर खातिरदारी कर दी गई।

ग्रामीणों की माने तो हिलसा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी डिकेंस कुमार पटना में ट्यूशन पढ़ाता था। सिलाव निवासी छात्रा पटना में रहकर उसके पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। इसी दौरान दोनों की आंखें चार हो गयी। परिजनों को इसकी भनक लगी तो छात्रा को घर ले आए। सोमवार को छात्रा के परिजन गांव में ही एक शादी समारोह में गये थे। परिजन जब घर लौटे तो एक अनजान युवक को देखकर उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों ने केस कराया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।