• November 20, 2025 6:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा –  प्राथमिक विद्यालय नवरत्नपुर में अतिथि भोज आयोजन

ByReporter Pranay Raj

Aug 10, 2024

रौशन  कुमार – 9334160742 

थरथरी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवरतनपुर में छात्र – छात्राओं के साथ अतिथि भोज का आयोजन किया गया ।भोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार के द्वारा कराया गया।जिसमें थरथरी बीआरसी से वीईओ पुष्पा कुमारी,प्रखंड एमडीएम प्रभारी,बीआरपी समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया।बच्चों के थाली में खीर, पूरी ,सब्जी खाकर बच्चे काफी खुश हुए ।बच्चों ने कहा कि इसी तरह का भोजन प्रत्येक दिन परोसा जाना चाहिए।

वीईओ पुष्पा कुमारी ने कहा कि नवरतनपुर विद्यालय में अतिथि भोज का आयोजन विद्यालय के एचएम अपने राशि से भोजन कराए जिसमें बच्चे काफी खुश थे। प्रखंड में पहला अतिथि भोज का आयोजन हुआ । जिसमें भोजन के माध्यम से बच्चों स्कूल से जुड़े रहें और और दूसरे विद्यालय में अतिथि भोज करने की तैयारी चल रही है।इस मौके पर प्रखंड एमडीएम प्रभारी विक्की कुमार, लखेपाल संजीव कुमार,बीपीएम रत्नेश कुमार,बीआरपी प्रमोद मिश्रा,सुनील कुमार,सचिन कुमार, टिकी कुमारी,एचएम उमेश प्रसाद ,उपेंद्र प्रसाद,सचिन कुमार,चंदन कुमार विश्वकर्मा,सुमन देवी, कुमारी अर्चना,नित्यानंद,पूनम कुमारी,मुकेश सिंह,राजू कुमार व अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।