राज -9334160742
शहर के सकुनत रोड स्थित संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में सावन माह के अवसर पर हरियाली दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी छात्राएं हरे-भरे पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नजर आईं और पूरे विद्यालय परिसर को हरितमय बना दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाली से संबंधित अनेक प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। इनमें ग्रीन परिधान प्रतियोगिता, वर्ग सजावट, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, फ्रेंडशिप कार्ड निर्माण, मेहंदी प्रतियोगिता आदि प्रमुख रहीं।
हरी-हरी फल-सब्ज़ी परिधान में सजे नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं की छात्राओं ने अत्यंत मनमोहक और रमणीय दृश्य प्रस्तुत किए।
मेहंदी प्रतियोगिता में वर्ग नवम की लुजैन और नैंसी को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
हरी-हरी फल-सब्ज़ी परिधान प्रतियोगिता में काव्या, आतिफा, अपूर्व, तहरीन और मीठी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
फ्रेंडशिप कार्ड प्रतियोगिता में हुदाबिया, दिलकश, पटेल खुशी, रिचा भारती, जारा फातिमा, सफन सफा, अदीबा फातिमा, अनुप्रिया भारती, आकांक्षा राय और मायरा सिद्दीकी को विजेता घोषित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “हरियाली एवं प्राकृतिक दृश्य” था, जिसमें तान्या, वर्मा पल्लवी रानी, पटेल खुशी, अनमोल कुमारी और नव्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की निर्देशिका खुशबू सिंह ने छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि “आज के समय में किताबों से परे जाकर छात्राओं का रचनात्मक रूप से विकसित होना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के आयोजन न केवल उनकी प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।”
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के नवाचारपूर्ण कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

