• November 20, 2025 7:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नाना के आंखों के सामने नाती की मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 19, 2021

आशीष – 7903735887 

एकंगरसराय थाना अंतर्गत महराजगंज गांव के समीप रविवार की शाम सड़क पार कर रहे बच्चे की ऑल्टो कार से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद चालक, कार समेत फरार हो गया। मृतक पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के गाढ़चक गांव निवासी गोरखनाथ का 7 वर्षीय पुत्र यशराज है।

बच्चा अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। यशराज, नाना के साथ सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान कार उसे कुचलते हुए फरार हो गई।थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।