न्यूज नालंदा – कादीबिगहा : मां काली की प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली भव्य कलश यात्रा ….
राज – 7903735887
रहुई प्रखंड के कादी बिगहा गांव के मां काली मंदिर तालाब पर बनाए गये मां काली के नये मंदिर के पास से मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में 2100 महिलाएं शामिल हुईं। माथे पर कलश लेकर रहुई से गांव तक यात्रा की। कलश यात्रा कादी बिगहा के मां काली मंदिर से शुरू होकर फोरलाइन के रास्ते धमासंग, डिहरा व रहुई बाजार होते हुए रहुई थाना मंदिर के पास पहुंची। यहां आचार्य राजन जी महाराज और अनुप गोखलेश शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाढ़ गंगा नदी से लाये गये जल को कलश में जलभरी की गयी। यहां से यात्रा गांव लौटी और आचार्यो ने विधि-विधान से मंदिर में कलश स्थापित किया। इसी के साथ सुबह आठ से 12 बजे तक चंडी महायज्ञ तो शाम चार बजे से श्रीमद्भभागवत कथा की शुरुआत हो गयी। जबकि, नित्य दिन रात आठ से 12 बजे तक वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा।
15 अप्रैल को होगी मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा :
मां काली पूजा समिति के सदस्य डॉ. आलोक कुमार, कौशल प्रसाद, चंदन पांडेय, धर्मेन्द्र कुमार, बलराम पांडेय, सुजीत पांडेय, सोनू पांडेय व अन्य ने बताया कि 15 अप्रैल को नये मंदिर में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 17 अप्रैल को विशाल भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा।