• November 20, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहर में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा, मौका था…

ByReporter Pranay Raj

Feb 11, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) 

बाबा मणिराम अखाड़ा न्यास समिति द्वारा किये जा रहे रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को शहर में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें भारी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया । कलश में संकल्पित जल सिर पर रख, बाजे गाजे के साथ निकली शोभा यात्रा की छंटा से माहौल भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में 108 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा अखाड़ा से निकलकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल पहुंचा । जहां विधिवत पूजा अर्चना शुरु की गई।

इस मौके पर पुजारी आनंद मिश्रा ने बताया कि 11 दिनों तक चलने वाले इस रुद्र महायज्ञ में यूपी के यमुना से आए आशुतोष जी महाराज द्वारा रामायण पाठ का प्रवचन किया जाएगा । इस मौके पर न्यास समिति के सचिव अमरकांत भारती ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाता है । महायज्ञ के माध्यम से न्यास समिति की कोशिश होती है कि लोगों को अपने अतीत और धर्म के प्रति जुड़ाव हो।इस मौके पर अमरकांत भारती , राजीव मिश्रा के अलावे कई लोगों ने हिस्सा लिया |