• November 20, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पटेल नगर मोहल्ले से निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा…..

ByReporter Pranay Raj

Feb 15, 2020

राज की रिपोर्ट -9334160742 

1008 श्री शतचंडी महायज्ञ देवी प्राण प्रतिष्ठा महाशिवरात्रि एवं भागवत महापुराण कथा को लेकर बिहारशरीफ के पटेलनगर मोहल्ले से कलश शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें मोहल्ले के 251 महिलाएं और युवतियों ने हिस्सा लिया । बाजे गाजे के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया ।

इस मौके पर गुरुकुल विद्यापीठ के छात्र छात्राओं द्वारा कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए। इस मौके पर भाजपा नेता अविनाश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के पूर्व कलश शोभायात्रा और भागवत पुराण का पाठ किया जाता है | इसी को लेकर यह कलश शोभायात्रा निकाली गई है ।

कलश शोभायात्रा के निकलने से पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया। इसके पूर्व मंदिर परिसर में पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। कलश शोभायात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर पहुँचा | जहाँ कलश के जल से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू किया गया |