न्यूज नालंदा – नागरिकों को वैश्विक महामारी से बचाने में जुटा है स्नातक अधिकार मंच
सिटी रिपोर्टर – 7079013889
स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार लगातार नागरिकों को वैश्विक महामारी, कोरोना संक्रमण से बचाने के अभियान में जुटे हैं। रविवार को सरमेरा प्रखंड के बड़ी मिसिया गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर संयोजक ने संक्रमण से बचने के टिप्स देते हुए मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया। श्री कुमार ने कहा कि महमारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य है। देश अनलॉक हो चुका है। ज्यादा एहतियात की जरूरत अब है। संक्रमित लगातार मिल रहे हैं। बाजारों से सामान खरीदने के बाद उसे सैनिटाइज करना जरूरी है। भीड़-भाड़ इलाके में मास्क नहीं लगाना संक्रमण को आमंत्रण देने के समान है। बैठक में प्रखंड के कई पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कीमती मत देने का दिया वचन:-
नागरिकों ने अपना कीमती मत समाज की भलाई में लगे दिलीप कुमार को देने का वचन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन की शुरुआत से स्नातक अधिकार मंच के संयोजक मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं। इसके अलावा हजारों गरीबों के घर का चूल्हा जलाने में सहयोग किया। इस मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।