• November 20, 2025 6:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सरकार को तुरंत लगाना चाहिए पूर्ण लॉकडाउन : दिलीप

ByReporter Pranay Raj

May 2, 2021

सूरज – 7903735887 

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने सरकार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है। उन्होंने बयान जारी कर नालंदा के साथ पूरे सूबे में संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है। उन्होंने पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कर्मियों की कमी का मुद्दा उठाते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा है। इससे पहले उन्होंने उपाध्यक्ष रामजीत प्रसाद सिंह उफ राम जी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया और सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित शोकसभा में कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की।


उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना का विकराल रूप सामने आ रहा है। जनता के हित में लॉकडाउन लगाने का वक्त आ गया है। प्रदेश में ऑक्सीजन व अस्पताल में बेड के लिए हाहाकार मचा है। विम्स में 500 बेड का अस्पताल है। इसमें मात्र 100 बेड ही संक्रमितों के लिए है। कोविड अस्पताल का दर्जा तो दे दिया गया, लेकिन व्यवस्था नदारद है। उन्होंने दोबारा राज्यपाल, सीएम, स्वास्थ्य मंत्री व प्रधान सचिव को मेल से पत्र भेजकर विम्स में चिकित्सक व कर्मियों को नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले साल लोगों को जागरूक किया जा रहा था। इस बार कुछ नहीं हो रहा है। जनप्रतिनिधि से लेकर अफसर तक सरकार की नहीं सुन रहे हैं। जिस सरकार के मुख्य सचिव ही कोरोना के शिकार हो गये। उससे क्या आशा रखी जा सकती है। उन्होंने जनता से निर्देशों का पालन करने की अपील की है।