November 15, 2024

न्यूज नालंदा –  बाबा साहब के सपनों को साकार कर रहीं सरकार:- श्रवण कुमार

0

रोहित – 7903735887 

बिहार प्रदेश जदयू के निर्देशानुसार  बिहारशरीफ प्रखंड जनता दल यू बिहारशरीफ के द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब  भीमराव अम्बेडकर जी का 66 वां परिनिर्वाण दिवस बिहारशरीफ स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास  किसान बाग में आयोजित की गई | कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा द्वारा किया गया |  कार्यक्रम का उद्घाटन  बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बाबा साहेब आंबेडकर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया |  मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भारत के संविधान के शिल्पकार थें तथा सबसे अच्छा और सबसे बडा सुश्जित संविधान को अपने कुशल नेतृत्व में बनाने का काम किया |  बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने बाबा साहब के सपनों को साकार करनें का काम किया है | महिलाओं को एकल पद एवं ग्राम पंचायत में आरक्षण देकर नौकरियों में पच्चास प्रतिशत का आरक्षण एवं सात निश्चय योजनाओं की शुरुआत सबसे पहलें वंचितो शोषितों से प्रारंभ की गई बाबा साहब कहा करतें थे | शिक्षत बनों संघर्ष करों और शिक्षा में इतनी ताकत है तासीर है | शिक्षित व्यक्ति हमेशा समाज को नई दशा और दिशा दिखानें का काम करते है | उन्होंने परिसर में पौधरोपण कर लोगों से पौधारोपण करनें की अपील की तथा कोसुक महादलित परिवार को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित करतें हुए कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया | इस अवसर पर किसान नेता जगलाल चौधरी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो अरशद, युवा जदयू नेता धनंजय देव ,प्रदीप मुखिया ,महमूद बक्खो, बबलू सिंह, संजय , कपिल मुनि, प्रदीप कुशवाहा, शशिकांत कुमार टोनी,किशोर कुणाल,संजीत यादव,सिंटु कुशवाहा, इंदू चौहान,दिनेश साव,छात्र जदयू नेता सन्नी पटेल जीवन लाल सिंह,धर्मेंद्र कुशवाहा मुन्ना मांझी, राजकुमार मांझी मुन्ना पासवान,उपेन्द्र दिलवाला,विशुनदेव प्रसाद, मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed