November 15, 2024

न्यूज नालंदा – गांधी और शास्त्री के सपनों को साकार कर रही है सरकार :- श्रवण कुमार

0

राज – 7903735887 

बिहार शरीफ के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर  ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्‍मा गांधी महज एक नाम नहीं, बल्कि एक विचार हैं, एक सोच हैं। एक ऐसी सोच, जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में आज भी प्रासंगिक बनी हुई है और करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। अहिंसा महात्‍मा गांधी के दर्शन का मूल मंत्र रहा, जिसके बारे में उन्‍होंने कहा था, ‘अहिंसा एक दर्शन है, एक सिद्धांत है और एक अनुभव है, जिसके आधार पर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है।’दुनिया को अहिंसा जैसी असाधारण सीख देने वाले महात्‍मा गांधी को प्‍यार से लोग बापू भी बुलाते हैं। यह नाम उन्‍हें बिहार में चंपारण जिले के एक किसान से मिला था। महात्मा गांधी के समान विचार रखने वाले लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठ पहचान हैं। गांधी जी ने जो गांव के विकास का सपना देखा था उसे बिहार की सरकार ने सात निश्चय योजना के माध्यम से पूरा करने का काम किया है विकास पुरुष नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सूबे का न्याय के न्याय के साथ विकास का कार्य हुआ है | बिहार में हुए कार्यों की डंका देश से लेकर विदेशों तक बज रहा है बिहार के कार्यों का अनुसरण देश के अन्य राज्यों की सरकारें कर रहे हैं |  ये नीतीश कुमार जी कुशल नेतृत्व का कमाल है। इस अवसर पर उनकी याद में पौधारोपण किया गया | इस अवसर पर नगर आयुक्त अंशु अग्रवाल ,मेयर वीणा देवी ,उप मेयर गजाला परवीन ,वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार, राजेश गुप्ता ,नारायण यादव, पप्पू कुमार ,वकील खान ,गुलरेज ,जदयू जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर, रंजीत कुमार ,महमूद बख्खो, मनोज तांती, प्रोफेसर परविंदर भारती ,पप्पू खान रोहिला , युवा जदयू नेता धनंजय देव, किशोर कुणाल ,सनी शर्मा ,विकास मेहता, छात्र जदयू कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी पटेल, पीयूष पासवान, शाकिब अल हसन, सौरभ कुमार, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार ,जदयू नेता कुमारमंगलम ,जगलाल चौधरी,इंदू चौहान, पिंटू कुमार, पुष्पराज कुमार, सौरभ कुमार, सुमित कुमार, राजेश कुमार मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed