न्यूज नालंदा – सरकार आपदा में मदद को हमेशा तैयार-मंत्री
सूरज – 7903735887
मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखंड कार्यालय परिसर में आपदा पीड़ितों को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया। चंडासी गांव निवासी शिवनंदन प्रसाद की कोरोना से मौत के बाद उनकी पत्नी झालो देवी व किश्मीरीचक गांव निवासी प्रमोद राम को चेक दिया। प्रमोद की पत्नी रंजू देवी की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। मंत्री ने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।
मंत्री ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। कोरोना टेस्टिंग की मॉनीटरिंग खुद सीएम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से टीका अवश्य लगाने की अपील की। साथ ही उन्होंने बीडीओ धनंजय कुमार को प्रखंड कार्यालय साफ रखने का निर्देश दिया। बाइक व अन्य वाहन परिसर के बाहर लगाने का निर्देश दिया। मौके पर सीओ प्रभाकर पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सोनी, बबलू कुमार, भूषण कुमार, जयंत यादव, रणधीर कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।