न्यूज नालंदा – गांव व टोलों के विकास पर भी सरकार की नजर- मंत्री श्रवण
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )
बिहारशरीफ प्रखंड के साठोपुर गांव में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन और सामुदायिक भवन का शिलान्यास बिहार के ग्रामीण विकास व संसदीय मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। आज मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत। 8 लाख 21 हजार की लागत से सड़क का निर्माण और 6 लाख 40 हजार की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया है। गांव व टोलों के विकास पर हमारी सरकार नजर रख रही है। शहर से अधिक स्मार्ट गांव बन रहे हैं। जहां कभी बिजली पानी के लिए लोग परेशान रहते थे। अब रोजाना 22 घंटे से अधिक बिजली मिल रही है। ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को बिहारशरीफ के साठोपुर गांव में 15 लाख रुपए की योजना की आधारशिला व उद्धाटन कार्यक्रम में कहा कि हमें सबकी चिंता है। सीएम नीतीश सरकार ने एक बार फिर लोगों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है।
शुक्रवार को हरनौत कार्यक्रम में आए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी के क्रियाकलाप को भुल चुके हैं। 15 वर्ष के जंगलराज का खात्मा हो चुका है। सुदर्शन चक्र चलाने की बात करते हैं। उनके कार्यकाल को कोई भी बिहारी भुला नहीं है। लोक सभा के चुनाव में इसका ट्रेलर देख चुके हैं। यहां की जनता होशियार है। वे अच्छा बुरा पहचानती है। बिहार के कई मॉडल देश भी लागू कर रहा है। अब पंचायत कलेक्ट्रेट में बैठकर लोग खुद अपनी विकास की नयी इबादत लिखेंगे। इस मौके पर किसान नेता जगलाल चौधरी, संजय कुशवाहा, दिवाकर प्रसाद, आकाश काजल, मनोज मुखिया, युगल किशोर, उपेंद्र कुमार दिलवाला, बिट्टू कुमार, सुधीर, राजू, धनंजय, राजेन्द्र, धनंजय देव, प्रीतम राज सनी, पीयूष कुमार, सिंटू, संजीत, विनोद, मंटु कुशवाहा व अन्य मौजूद थे।