November 15, 2024

न्यूज नालंदा – जिम्मेदारी मिली है उसे सही से निभाएं : श्रवण

0

राज – 7903735887 

जदयू ने हाल ही में सभी प्रकोष्ठों में काफी फेरबदल किया है। इसमें कई नए चेहरों को पार्टी की कमान सौंपी गयी है। आपको जिम्मेदारी मिली है, उसे सही से निभाएं। बिहारशरीफ जिला जदयू कार्यालय में शनिवार को अभिनंदन समारोह में ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विभिन्न प्रकोष्ठों के नवनिर्वाचित सदस्यों से कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बिहार मॉडल की देश-विदेश तक धमक है। कार्यकर्ता ही पार्टी के कर्ता-धर्ता होते हैं। ऐसे में पार्टी की पहुंच लोगों तक पहुंचाने में भी उनका अहम रोल होता है। आप अपनी जवाबदेही पर खरा उतरें। इसके लिए डोर टू डोर जाकर सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं। लोगों को बताएं व पार्टी से जोड़ें।

सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव व पूर्व विधायक इं. सुनील कुमार ने समारोह में नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहनाकर अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने अनुशासन में रहकर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। मौके पर मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, रंजीत कुमार, अरविंद कुमार, गुलरेज अंसारी, जगलाल चौधरी, सन्नी पटेल, अजय चंद्रवंशी, डॉ. विजय नंदन प्रसाद, वसुंधरा देवी, जसपाल पटेल, नवीन मांझी, डॉ. अजय कुमार, रोशन गुप्ता, सुजीत शेखर, श्रवण स्वर्णकार, सुनील रविदास व अन्य पार्टी पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed