• November 20, 2025 7:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कूल का ताला तोड़कर लाखों के सामान चोरी….

ByReporter Pranay Raj

Mar 8, 2022

सूरज – 7903735887 

कतरीसराय थाना क्षेत्र के गोवर्धन बिगहा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने लाखों के सामान चुरा लिये। मंगलवार की सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे तो टूटा ताला देखकर चोरी की जानकारी मिली। स्कूल में नाईट गार्ड भी तैनात है। हालांकि, वह पत्नी के साथ अस्पताल चला गया था। हेडमास्टर संजय कुमार वर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

हेडमास्टर ने बताया कि स्कूल के मेन गेट का ताला टूटा था। छत पर बने स्मार्ट क्लास का ताला भी टूटा हुआ था। चोरों ने स्मार्ट क्लास से एलईडी टीवी, बैटरी, इन्वर्टर, साउंड सिस्टम समेत अन्य सामान चुरा लिये थे। इनकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। स्कूल में नाईट गार्ड के रूप में रंजन कुमार तैनात है। उसने बताया कि पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही थी। सोमवार को उसे लेकर विम्स चले गये थे। उसे भी सुबह में चोरी की जानकारी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।