• November 20, 2025 5:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर हो गई माल लोड ट्रक की लूट, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Sep 10, 2024

राज – 9334160742 

नूरसराय थाना क्षेत्र के एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर छह सितंबर की रात लुटेरों ने कॉस्मेटिक्स लोड ट्रक लूट लिया। बंधक बना चालक जब बदमाशों के चंगुल से रिहा हुआ, तब घटना की खबर पुलिस को लगी। ट्रक पर 28 लाख का सामान लोड था। पुलिस ने जहानाबाद में कार्रवाई कर माल लोड ट्रक बरामद करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि ट्रक पर यूनिलीवर कंपनी का अलग-अलग सौंदर्य प्रसाधन का सामान लोड था। उसी दौरान कार सवार लुटेरों ने चालक को बंधक बना ट्रक लूट लिया। चालक रिहा होने पर घटना की शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की।

जहानाबाद जिला कल्पा थाना क्षेत्र से ट्रक बरामद किया गया। लुटेरे सामान को जहानाबाद व पटना के गोदाम में उतारने की फिराक में थे। ट्रक पर लोड कॉस्मेटिक्स, सर्फ, साबुन, शैम्पू आदि उत्पादों से भरे 885 कार्टन बरामद किये गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जहानाबाद जिला के कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी गांव निवासी विक्की कुमार, सिकरिया थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार व पटना जिला के भगवानगंज थाना क्षेत्र के खौरना गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ अमित कुमार के रूप में की गयी है।

छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, कृष्ण कन्हैया समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।