November 15, 2024

न्यूज नालंदा – अकीदत के साथ मस्जिदों में अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज, अल्लाह से मांगी दुआएं ….

0

रोहित – 7903735887 

मुकद्दस रमजान के आखिरी जुम्मे को बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह , जामा , बुखारी , श्रृंगारहाट समेत जिले के सभी मस्जिदों में अलविदा नमाज अदा की गई । इस मौके पर सभी मस्जिदों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई । जहां लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से दुआए मांगी। श्रृंगारहाट मस्जिद के इमाम हाजी महताब आलम मखदूमी ने बताया कि रमजान का महीना बहुत ही पाक होता है। इस महीने अल्लाह बंदों पर रहमतों की बरसात करते है । लोगों को चाहिए कि अपने आप को अल्लाह को समर्पित कर दें । इस महीने जो लोग भी पांचो वक्त और  जुम्मे  की नमाज अदा कर अल्लाह से दुआएं मागंता हैं अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करते हैं। इस महीने सबसे पुण्य का काम फितरा निकालना होता है। लोगों को चाहिए कि अंतिम जुम्मे की नमाज या फिर ईद की नमाज अदा करने से पहले फितरे की रकम को अदा कर देना चाहिए। वहीं ईद की खरीदारी के लिए बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed