November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ के पालिका बाजार में गुड मार्क्स इंस्टीट्यूट की हुई शुरुआत …..

0

राज – 9334160742 

पढ़ाई के लिए कोटा या दूसरे शहरों में जाने का प्लान हो तो उसे कैंसल कर दें। अब आपको शहर में ही बड़ी शहरों की सारी सुविधाएं मिलेंगी। बिहारशरीफ के पालिका बाजार(नाला रोड)में खुल गया है गुड मार्क्स  इंस्टीट्यूट। यहां स्मार्ट लर्निंग तकनीक से पढ़ाई की जाती है। मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए विशेष तैयारी करवायी जाती है। छठी से 12वीं कक्षा तक फाउंडेशन क्लास की व्यवस्था। सीबीएसई व बिहार बोर्ड के छात्रों की पढ़ाई भी करवायी जाती है।

सांसद कौशलेन्द्र कुमार, मेयर अनीता देवी, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती व शेखपुरा नगर परिषद के चेयरमैन विजय कुमार ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया। संस्थान के निदेशक अभिनव सुमन, ईं. राहुल रेहान और ईं. अमरेश कुमार ने बताया कि नीट व जी के मेंस की तैयारी, क्रैश कोर्स व फाउंडेशन कोर्स से बच्चों को तैयारी करवायी जाएगी। एसी क्लासरूम, लाइब्रेरी, अनुभवी शिक्षकों की व्यवस्था है। गरीब बच्चों व छात्राओं के लिए अलग से सुविधा मिलेगी। हमलोगों का प्रयास है कि काम समय में बेहतर ज्ञान प्राप्त परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराना | इसी ट्रिक पर छात्रों के भविष्य को सांवरा जायेगा | मौके पर प्रो. सरयुग प्रसाद, राजीव कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, सुजीत कुमार, मुन्ना पुरी, अजित कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed