November 15, 2024

न्यूज़ नालन्दा- अच्छी पहल: समाजसेवी ने जन्मदिन के मौके पर राहगीरों के बीच बॉटे मास्क…..

0

सूरज की रिपोर्ट (7979033561)

समाजसेवी सह जदयू मीडिया सेल नालन्दा के जिलाध्यक्ष रिशु ने रविवार के दिन अपने जन्मदिवस पर वैश्विक महामारी कोरोना के इस काल में ठेला, फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वाले लोगों के बीच मास्क बांटने का काम किया। साथ ही साथ शहर के भरावपर ठेले पर फल, सब्जी बेचने वाले ,रिक्शा चालक, टेंपो चालक, टोटो चालक एवं उस पर बैठे बुजुर्ग लोगों के बीच भी मास्क बांटा गया । ताकि इस कोरोना काल की घड़ी में मास्क पहनकर लोग खुद को महफूज रख सके और अपना कारोबार भी कर सकें । करीब 350 लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।

लॉकडाउन की अवधि में समाजसेवी ने शहर में मीडिया, प्रशासन और आम लोगों की मदद से कम्युनिटी किचन भी चलाया था। जिसके जरिए शहर की लगभग 5000 से अधिक जरूरतमंदों के बीच खाना लगातार 2 महीने परोसा गया। इसके अलावा खाद्य सामग्री का भी वितरण जरूरतमंद लोगों के घर जाकर दिया गया है। महादलित बस्ती कोसुक में पौधा वितरण कर एवं उनके बीच जरूरत के सामानों की आपूर्ति कर उनके रहन-सहन एवं जीवन यापन को ऊपर उठाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा की लगातार मेरे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है की सिर्फ मनुष्य ही नहीं बेजुबान जानवरों को भी इस कोरोना की घड़ी में भोजन मिल सके। इसके लिए हफ्ते में एक बार राजगीर जाकर बंदरों के बीच फल और बिस्कुट देने का भी काम किया जाता है। अपने जन्मदिन को जरूरतमंदों के लिए उनकी जरूरतें पूरी कर मनाने की एक छोटी सी कवायद की गई है।


कौन कौन रहें मौजूद

इस मौके पर संजय कुमार, सनी कुमार, गोपाल कुमार, मंटू कुमार ,गुड्डू कुमार, धीरज पाठक, जितेंद्र प्रसाद उर्फ बड़ा बाबू, सुनील कुमार ,तरुण कुमार आदि लोग उपस्थित थे ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed