न्यूज नालंदा – चेत जाएं लॉकडाउन पर बढ़ गयी सख्ती, जानें कहां हुई पिटाई व गिरफ्तारी..
राज – 7903735887
कोरोना संक्रमण काल में बढ़ते संक्रमितों की संख्या और मौत के आंकड़ों को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा 15 मई तक पूरे सूबे में लॉकडाउन लागू किया गया है । बावजूद इसके लोग पहले सुबह से ही सड़कों पर बिना मास्क के नजर आते हैं । लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए शुक्रवार को राजगीर के एसडीओ संजय कुमार स्वयं सड़कों पर उतरे और लोगों को गाइडलाइन का नहीं पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए दुकान को बंद करने का निर्देश दिया । इस दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर लाठियां भी चटकाई । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 15 मई तक पूर्णतः लॉकडाउन घोषित किया गया है । 11 बजे तक किराना,मीट मछली की दुकानें खोलने का निर्देश है । जिसे हर दुकानदार को निर्धारित समय का पालन करना है । यदि समय के बाद दुकान खुली रहेगी तो उन पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी । इसी तरह बिहार शरीफ शहर में लॉक डॉन का पालन नही करने के आरोप में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने की करवाई करते हुए 2 कपडा दुकानदार, 2 मुर्गा दुकानदार, 2 किराना दुकानदार 2 मिठाई दुकानदार गिरफ्तार किया |