• November 20, 2025 7:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा –  दक्ष प्रतियोगिता में संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल की बच्चियों ने मचाया धमाल …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 24, 2023
सौरभ – 7903735887 

राजगीर में आयोजित जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के छात्रों ने धमाल मचाया |  इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से ,विभिन्न खेलो में लगभग 2200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था | इस कठिन प्रतियोगिता में विद्यालय की दो छात्राएं वुशु खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुएपदक पर कब्जा जमाया  |खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए वर्ग अष्टम की अदिति पटेल को स्वर्ण पदक एवं वर्ग षष्ठम की सुमन कुमारी को रजत पदक के लिए विजेता घोषित किये गए |इसके साथ साथ ही अदिति पटेल को प्रमंडलीय  स्तर पर खेलने के लिए भी चयनित किया गया |इस अवसर पर विधालय की निदेशिका खुशबू सिंह ने बतलाए की बच्चियाँ  कराटे एवं वुशु खेल में लगातार चार वर्षो से मेडल जीतकर विधालय के साथ साथ जिले का नाम रौशन करते रहे है |इस शानदार जीत पर विधालय के सचिव पंकज कुमार ने छात्राओं को हार्दिक बधाई दिए तथा राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय खेलो में भाग लेने एवं विजय होने की शुभकानाएं दिए |