• November 20, 2025 6:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमिका का बदला, प्रेमी की दूल्हन के बाल काट आंखों में फेवीक्विक…

ByReporter Pranay Raj

Dec 2, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887 

भागन बिगहा ओपी अंतर्गत एक गांव में सोमवार की रात प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बेवफाई का सबक सिखाया। कथित प्रेमिका ने प्रेमी की नई नवेली दूल्हन के बाल काट उसकी आंखो में फेवीक्विकि डाल दिया। घटना के खुलासा के बाद परिवार के लोगों ने युवती को पकड़ उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद युवती को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस युवती व दूल्हन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। घटना के कारण गांव में खासा तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने शांति समिति की बैठक कर ग्रामीणों से सौहार्द कायम रखने की अपील की।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को युवक की शादी शेखपुरा में हुई। दुल्हा, मंगलवार की शाम दूल्हन और बारातियों के साथ लौटा। एक गांव निवासी कथित प्रेमिका, युवक की बहन की सहेली थी। इस कारण वह भी शादी में आई। दुल्हा-दूल्हन और परिवार के लोग शादी के कारण थक चुके थे। इस कारण सभी खाना खाकर सो गए। देर रात कथित प्रेमिका ने दूल्हन के कमरे में दाखिल हो उसके बाल काट आंखों में फेवीक्विक डाल दिया। विवाहित की शोर सुन परिवार जाग गया और युवती को पकड़ उसकी पिटाई कर दी। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि दाेनों पक्षों ने केस दर्ज कराया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।