राज – 9334160742
हरनौत थाना अंतर्गत डिहरी गांव में बेरहमी से पिटाई कर बच्ची की हत्या कर दी गई। 18 सितंबर को पड़ोसी महिला ने बच्ची को जमीन पर पटकर उसके पेट पर लात मारी थी। जिससे बच्ची का आंत फट गया। इलाज के दौरान निजी क्लिनिक में बच्ची की मौत हो गई। मृतका अनिल कुमार की 8 साल की पुत्री मधु कुमारी है।
पिता ने पड़ोसी ललिता देवी को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मौत की खबर मिलने पर आरोपित महिला फरार हो गईं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। पिता ने बताया कि 18 सितंबर को मधु गांव में अन्य बच्चियों के साथ खेल रही थीं। उसी दौरान विवाद होने पर महिला ने बेटी को जमीन पर पटकर उसके पेट पर लात घूसों की बरसात कर दी थी। जिससे उसका आंत फट गया था। इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें महिला को आरोपी बनाया गया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

