राज – 9334160742
हेल्पिंग हैंड की टीम लगातार सामाजिक सरोकार के कार्यों में जुटी है। टीम ने भीषण गर्मी को देखते हुए झुग्गी-झोपड़ियों में घड़ा का वितरण किया। मंशा थी कि गरीब भी गर्मी से राहत के लिए ठंडा पानी पी सकें।
संस्था के संस्थापक आशुतोष कश्यप ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उन लोगों को सहायता पहुंचाना है, जिनके पास न तो घर में पंखा की सुविधा है और न ही ठंडे पानी की उपलब्धता। मिट्टी के घड़ों से लोग किसी भी समय ठंडा पानी पी सकते हैं। ठेला और रिक्शा चलाने वालों तथा दिहाड़ी मजदूरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए गमछा, टॉवल और अन्य राहत सामग्री वितरित किया गया।
सदस्य नीति राजपूत ने बताया की टीम के सभी सदस्य दिन-रात इस नेक कार्य में जुटे हुए हैं और हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचे।इस मौके पर अमन राज, विवेक चौरसिया, माही, स्वीटी, भारती, अभिषेक सेठ, सुबोध, रोहित राज, ऋषि, मिनी, काजल, पूजा, रखी, शुभंकर, आलोक, धर्मवीर आदि शामिल थे ।

