• November 20, 2025 5:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पूजा पंडालों में विराजमान हुए गौरी पुत्र श्री गणेश…

ByReporter Pranay Raj

Sep 7, 2024

राज – 9334160742 

शहर के पूजा पंडालों में शनिवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। श्रद्धालु भक्तिभाव से गौरी पुत्र श्रीगणेश की पूजा अर्चना करने पहुंच गए। शहर के भरावपर, अम्बेर, सोहसराय, भरावपर, पुलपर समेत अन्य मोहल्ला के पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई।
सोहसराय और सिलाव बाजार में बुढ़वा गणेश के प्रतिमा की स्थापना की गई। सिलाव में बुढ़वा गणेश की प्रतिमा कीमती पत्थर से निर्मित है। गणेश चतुदर्शी के दिन थाना से निकालकर मूर्ति को पंडाला में स्थापित किया गया। बेशकीमती मूर्ति पर तस्करों की नजर रहती है। इस कारण मूर्ति को थाना में रखा जाता है।