• November 20, 2025 5:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गमछा ने खोला राज , युवक के मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम ….

ByReporter Pranay Raj

May 26, 2025

राज – 9334160742 

रहुई थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में रविवार की रात तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक तनिक बिंद का 35 वर्षीय पुत्र नीतीश बिंद थे ।

ग्रामीणों ने बताया कि रात में शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो तालाब किनारे उनका गमछा पड़ा मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में तलाश शुरू की और कुछ देर की मशक्कत के बाद उनका शव बरामद किया गया । मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। उनके असमय निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना पाकर रहुई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।