न्यूज नालंदा – धड़क धान से हुई बम्फर पैदावार , फसल की प्रदर्शनी देख हुए गद गद …..
राज – 9334160742
सिलाव प्रखंड के नालंदा थाना के पास शुक्रवार को धान की अच्छी पैदावार को लेकर बीज व खाद दुकानदारों के साथ बैठक की गयी। उन्हें बीजों के विभिन्न प्रभेद, कीटनाशक आदि के बारे में बताया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक अशोक पाल ने साथ कहा कि फसलों की बेहतर देखभाल के लिए किसानों को प्रेरित करें। धड़क धान की फसल मात्र 120 दिन में तैयार हो जाता है | इसका दाना भी पुष्ट और पुआल काफी नर्म होता है | इस बीज का उपयोग कर किसान अपने खेत में 4 माह के बाद दूसरे फसल का भी लाभ उठा सकते हैं | कार्यक्रम का आयोजन नाथ बायोजिंसकंपनी की ओर से किया गया था।
इस दौरान दुकानदारों ने किसान सुरेश प्रसाद के खेत में जाकर लगाए गए फसल देख काफी गद गद हुए । फसल प्रदर्शनी के दौरान किसान से उनके अनुभव व फायदा-नुकसान की जानकारी ली गयी। मौके पर नाथ बायोजिंस के विवेक झा, वितरक सहजानंद, संजय कुमार कुशवाहा, राजीव कुमार ,खुदरा विक्रेता राजकपूर, अक्षय कुमार, रवि मंडल, जितेन्द्र कुमार, विनोद प्रसाद आदि मौजूद थे।