न्यूज नालंदा – बस स्टैंड में एजेंटी विवाद में उपद्रव, फायरिंग कर बस पर रोड़ेबाजी…
राज – 7903735887
लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड में गुरुवार को एजेंटी विवाद में जमकर उपद्रव हुआ। बदमाश बस पर रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग करने लगें। जिससे भगदड़ मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगें। बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर एक कंपनी के दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में दो लोग जख्मी हुए। इसके बाद एक पक्ष द्वारा एक बस मालिक की भागन बिगहा इलाके में वाहन से खींचकर पिटाई की गई थी। जिसके बाद देवीसराय मोड़ के समीप सड़क जामकर दिया गया था। जाम की सूचना पाकर आई पुलिस लोगों को समझा बुझा, यातायात सुचारू करा लौट गई। इसके बाद स्टैंड में रोड़ेबाजी-फायरिंग की। सूचना पाकर दलबल के साथ पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस बदमाशों की पहचान के प्रयास में जटी है। दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है।
राजा एण्ड राजा बस के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि उनकी 8 बसें रामचंद्रपुर से बख्तियारपुर के लिए चलती है। जिससे जबरन एजेंटी के रूप में प्रत्येक फेरा में 100 रुपया प्रति गाड़ी से लिया जाता है। इसके बाद भी कुछ एजेंट चाहता है कि उनकी बस स्टैंड से नहीं खुले। इस कारण सुबह में उनके साथ मारपीट की गई। 2015 में इसी विवाद में बदमाशों ने उनके पिता राजकुमार यादव की हत्या कर दी थी। जिसका केस हरनौत थाना में दर्ज कराया गया। आरोपियों ने दबाव बना उक्त केस में सुलह कर लिया। इसी तरह दूसरा पक्ष भी वाहन मालिक पर आरोप लगा रहा है।
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है। जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी। स्टैंड का फुटेज खंगाला जा रहा है।