November 15, 2024

न्यूज नालंदा – दोस्त निकला 30 लाख फिरौती का अपहरणकर्ता, जानें कार्रवाई…

0

राज – 7903735887 

नालंदा पुलिस की छापेमारी से घबराकर बदमाशों ने अपहृत नवादा जिला के स्कूल संचालक को रिहा कर दिया। पुलिस अपहृत को बरामद कर ली। बरामद संचालक नवादा जिला के मीर बिगहा निवासी वाल्मिकी कुमार पटेल हैं। अपहृत की पत्नी ने मीरा कुमारी ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपहरणकर्ता 30 लाख फिरौती मांग रहे थे। केस दर्ज कर पुलिस छापेमारी में जुट गई थी। दबिश से घबराकर बदमाशों ने अपहृत को गिरियक थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के समीप रिहा कर दिया।

शिक्षक ने खुलासा किया कि एक दोस्त, उन्हें भूमि देखने के लिए समस्ती गांव बुलाया। जहां से दोस्त अपने सात अन्य सहयोगियों के साथ अगवा कर उन्हें भागलपुर और बांका के जंगलों में ले गया। अपहरणकर्ता 30 लाख फिरौती मांग रहे थे। सौदा 8 लाख में तय हुआ।

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना के बाद एसपी ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया था। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस अपहृत एसबीएम अकादमी के संचालक की बरामदगी के लिए ताबतोड़ छापेमारी कर रही थी। छापेमारी घबराकर बदमाशों ने अपहृत को मुक्त कर दिया।

संचालक का दोस्त सौरभ कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 10 जुलाई को घटना को अंजाम दिया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed