• November 20, 2025 6:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- गैंगरेप आरोपी के दोस्त की गोली मार हत्या, जानें मामला….

ByReporter Pranay Raj

Mar 30, 2020

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889 

सरमेरा थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर सोमवार को बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। बदमाश गैंगरेप के आरोपी की पिटाई कर रहे थे। बीच-बचाव पर घटना को अंजाम दिया गया। मृतक सरमेरा गांव निवासी अशोक चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन चौधरी है। मारपीट में रेप का आरोपी विकास कुमार जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर आ गए। पुलिस दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। जहां कुंदन को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के कारणों पर सस्पेंस बरकार है। चर्चा है कि गैंगरेप के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।