न्यूज नालंदा – जीवन ज्योति हॉस्पिटल में मूत्र रोग के रोगियों का नि: शुल्क इलाज…
राजा – 7903735887
शहर के पटेलनगर स्थित जीवन ज्योति मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मूत्र और पथरी रोग से संबंधित निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 215 लोगों का इलाज किया गया।
डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि छोटी-छोटी बीमारी को नजरअंदाज कर देने से ही लोग गंभीर रोग से ग्रसित हो जाते हैं। यदि किसी को बार बार पेशाब आता है। या पेशाब में जलन होने पर चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।
डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यदि बीमारी का पता चल जाए तो इलाज के बाद वह ठीक हो सकता है। सही खान-पान, नियमित व्यायाम भी बहुत जरूरी है। शिविर में इलाज के साथ लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर अमित कुमार, विभूति नाथ, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, संतोष रविंद्र कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।