न्यूज नालंदा – फ्रॉडों का नया पैंतरा, बिना पिन-ओटीपी पूछे निकाला 55 हजार…
आशीष – 7903735887
ठगी के लिए फ्रॉड नित्य नए पैंतरे का इस्तेमाल कर रहा है। साइबर फ्रॉडों ने विम्स के कर्मी से 55 हजार रुपए की ठगी कर ली। सबसे आश्चर्यजनक तो यह है कि फ्रॉडों न पिन न ओटीपी पूछा। इसके बाद भी खाते से रुपया ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित अखिलेश कुमार ने घटना की प्राथमिकी का आवेदन पावापुरी ओपी में दिया है।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने मिशो ऐप से खरीदारी की थी। सामान पसंद नहीं आने पर वापस कर दिए। रुपया वापसी के लिए वह गुगल से सर्च कर कंपनी के नंबर पर संपर्क किए। उधर से कहा गया कि आपका रुपया भेज दिया गया है। आप फोन पे पर चेक कर लें। इसके बाद उनके खाते से 55 हजार की निकासी हो गई। आश्चर्यजनक तो यह है कि उन्होंने बदमाशों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी। ओपी प्रभारी ने बताया पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।