न्यूज नालंदा – सावधान: घर बैठे कमाई का झांसा दे छात्रा से ठगी, जानें फ्रॉडों का नया पैंतरा…
राज – 7903735887
फ्रॉड नित्य नए तरीके से ठगी कर नागरिकों के पसीने की कमाई साफ कर रहा है। इस बार ठगी के लिए फ्रॉडों का नया पैंतरा सामने आया है। सोशल मीडिया पर घर बैठे कमाई का झांसा दे बदमाश बेरोजगारों से ठगी कर रहे हैं। जिसकी शिकार नगर थाना क्षेत्र के अम्बेर निवासी एक स्नातक छात्रा हुइं। पीड़िता नेहा कुमारी ने घटना की प्राथमिकी का आवेदन थाने में दिया है।
छात्रा ने बताया कि यूटयूब पर नामी पेंसिल कंपनी का पेंसिल पैक करने के घर बैठे रोजगार का ऐड देखी। जिसमें बताया गया है कि पेंसिल पैक कर हर दिन एक हजार रुपया कमाया जा सकता है। ऐड में कुछ नंबर दिया था। जिस पर वह संपर्क की। उनसे बदमाशों ने रजिस्ट्रेशन, आईकार्ड के नाम पर छह हजार रुपया मोबाइल बैंकिग करा लिया। इसके बाद भी रुपए की मांग की जा रही थी। तब उसे ठगी का एहसास हुआ | थानाध्यक्ष ने बताया कि जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।