न्यूज नालंदा – प्ले ब्वॉय की नौकरी के नाम पर ठगी का खुलासा, जानें राज …
राज – 7903735887
लहेरी थाना पुलिस ने भरावपर गोलक्ष्मी गली में कार्रवाई कर प्ले ब्वॉय की नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। एसपी हरिप्रसाथ एस को मिले सूचना के बाद, सदर डीएसपी के नेतृत्व छापेमारी की गई। मौके से 23 मोबाइल, 31 हजार नगदी, 4 एटीएम कार्ड व आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुआ। गिरफ्तार लोगों में कतरीसराय निवासी पिंटू कुमार, गिरियक सकुचीसराय निवासी मुकेश कुमार, शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय निवासी गौतम कुमार, नवादा जिला के पकड़ीबरावां निवासी किशोर कुमार व कतरीसराय निवासी लक्ष्मण कुमार शामिल है। छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दारोगा राकेश कुमार शैलेश कुमार झा समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि ठग धर्मेंद्र कुमार के मकान में किराया का फ्लैट ले ठगी की दुकान चला रहा था। गिरोह सेक्स की नौकरी देने के नाम पर युवाओं से ठगी करता था। पहले व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप भेजा जाता था। जिसमें संपर्क करने के लिए इंडियन स्कॉट सर्विस, कॉल बॉय जॉब, ऑनलाइन सर्विस, इंडियन स्कॉट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम के वेबसाइट पर संपर्क करने को कहा जाता। युवाओं से वन टाइम रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोबाइल बैंकिंग से ठगी की जाती थी। जांच से खुलासा हुआ कि गिरोह लाखों की ठगी कर चुका है।
हथियार-कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार
चेरो ओपी पुलिस ने खरुआरा गांव में छापेमारी कर एक बदमाश को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। मौके से एक कट्टा, 14 कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाश गौतम कुमार है। डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना पर ओपी पुलिस ने कार्रवाई की। क्षेत्र में 24 नवंबर को पंचायत चुनाव है। बदमाश चुनाव में खून-खराबा की मंशा से हथियार-कारतूस लाया था। फरार बदमाशों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।