न्यूज नालंदा – रकम डबल व केमिकल से सोना बनाने का झांसा दे ठगी का खुलासा, जानें कार्रवाई
राज – 7903735887
लहेरी थाना पुलिस ने रुपए डबल करने और केमिकल से सोना बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई बिहारशरीफ और पटना जिला के मरांची थाना इलाके में की गई।
आरोपियों के पास कागज के बंडल के ऊपर 100-100 का नोट रखा एक ब्रीफकेस बरामद हुआ। ब्रीफकेस देखने से वह नोटों से भरा लगता है। हालांकि, उसमें मात्र 3200 रुपए थे। जिसे दिखाकर शातिरों ने एक दुकानदार से 12 लाख की ठगी किया था। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार, दारोगा धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
काैन-कौन धराया
शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय निवासी योगेश्वर पासवान का पुत्र निरंजन प्रसाद, वेना के मुर्गियाचक निवासी स्व. मुन्ना पासवान का पुत्र रविकांत पासवान, पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरामा निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र रविंद्र कुमार और विष्णु कुमार शामिल है।
दुकानदार से किया था ठगी
सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि दीपनगर थाना मेहरपर निवासी विनोद चौधरी ने अपने एक रिश्तेदार समेत 4 लोगों पर दो महीने में रुपए डबल करने और केमिकल से सोना बनाने का झांसा देकर 12 लाख ठगी का मामला दर्ज कराया था। बदमाशों ने दो माह में रकम डबल करने का झांसा दे ठगी किया था।दो माह बाद रुपया मांगने पर कार्बन का बंडल लौटाया। कहा कि एक केमिकल देंगे। जिसमें डूबने का कार्बन का बंडल सोना हो जाएगा। सिंगापुर से केमिकल बनाने के लिए बदमाश 5 लाख की मांग कर रहा था। तब व्यवसायी को ठगी का अहसास हुआ। व्यवसायी चाईना मार्केट में मोबाइल दुकान चलाते हैं। इसके बाद पुलिस छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर ली।