न्यूज नालंदा – बैंक कर्मियों की आंखों में धूल नहीं झोंक सका फ्रॉड, गिरफ्तार…
राजा – 7903735887
सोहसराय थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि केनरा बैंक के प्रबंधक को शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कार्रवाई की गई। गिरफ्तार युवक थरथरी थाना इलाके के डीहा निवासी जयराम चौहान का पुत्र अमरजीत कुमार हैं। बदमाश फर्जी आधार कार्ड से खाता खुलवाने आाय था। थम्ब इम्प्रेशन लेने पर उसका पता थरथरी बताया। जबकि, आधार कार्ड में कागजी मोहल्ला का पता था। गिरफ्तार बदमाश ने खुलासा किया कि वह फ्रॉड गिरोह के लिए खाता खुलवाता है। एक खाता पर उसे पांच हजार रुपया मिलता है। पूछताछ के आधार पर बदमाश के सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। संदेह होने पर कर्मियों ने किसी तरह उसका थम्ब इम्प्रेशन लिया। जिससे वह पकड़ा गया।