• November 20, 2025 5:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहर के एटीएम सेंटरों पर फ्रॉड सक्रिय, कार्ड फंसाकर कर रहा ठगी…

ByReporter Pranay Raj

Jan 4, 2025

राज – 9334160742 

शहर के एटीएम सेंटरों पर फ्रॉड सक्रिय है। मशीन में कार्ड फंसाकर फ्रॉड नागरिकों के पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहा है। लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ला निवासी आशुतोष सागर शनिवार को ठगों के शिकार हो गए। पीड़ित का कार्ड फंसाकर बदमाशों ने उनके खाते से दस-दस हजार कर तीन किस्तों में 30 हजार की निकासी कर ली। पीड़ित ने थाना में केस का आवेदन दिया है।

पीड़ित ने बताया कि रांची रोड एलआईसी ऑफिस के पास स्थित महापति पैलेस के समीप बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर से वह रुपए की निकासी करने गए। जहां मशीन में उनका कार्ड फंस गया। समीप में एक हेल्प लाइन नम्बर लिखा था। जिस पर कॉल करने पर कहा गया कि आप नालंदा कॉलेज के पास आ जाइए। हम आपके साथ एटीएम सेंटर पर पहुंचकर कार्ड निकाल देंगे। उसी दौरान पीड़ित के खाते से दस-दस हजार करके, तीन किस्तों में तीस हजार रुपए की निकासी कर ली गई।

इस तरह की घटना शहर में पहले भी हो चुकी है। बिना गार्ड वाले एटीएम सेंटरों में फ्रॉड, हेल्प लाइन नम्बर से मिलता जुलता फर्जी नम्बर चिपकाकर नागरिकों के पसीनी की कमाई पर हाथ साफ कर रहा है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।