• November 20, 2025 6:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – समाजसेवी की चौथी पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि ….

ByReporter Pranay Raj

Jan 18, 2021

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ प्रखण्ड के महानंदपुर गांव में कोरई पंचायत की पूर्व वार्ड सदस्या सह समाजसेवी स्व. निर्मला देवी की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी । इस  मौके पर परिवार व ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके अधुरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। पुत्र कुणाल कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में महानंदपुर गांव के पास ही सड़क हादसा में उनकी मौत हुई थी। वार्ड सदस्य के रूप में उन्होंने हमेशा लोगों की सेवा की। श्रद्धासुमन अर्पित करनेवालों में रत्न शर्मा, श्रवण शर्मा, राहुल कुमार, कनक शर्मा, मनोरमा देवी समेत अन्य थे ।