• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नदी में चार ग्रामीण डूबे, एक को तलाश रहे गोताखोर…

ByReporter Pranay Raj

May 30, 2021

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के फतेहली गांव में रविवार को गोइठवा में चार ग्रामीण डूब गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीन को बचा लिया। जबकि, एक अधेड़ पानी के तेज बहवा में बहकर लापता हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। गोताखरों की मदद से लापता नागेश्वर मिस्त्री की तलाश नदी की जा रही है।

परिवार ने बताया कि नागेश्वर मिस्त्री गांव के तीन अन्य लोगों के साथ मवेशी ले लौट रहे थे। नदी पार करने के क्रम में चारों लोगा डूब गए। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह तीन लोगों को निकाल लिया। जबकि, एक पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना पाकर सीआ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। गोताखोर अधेड़ की तलाश में लगे हैं। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि डूबे अधेड़ की तलाश गोताखोर कर रहे हैं।