• November 20, 2025 6:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलिस की नींद उड़ाने वाला कोढ़ा गैंग का चार शातिर धराया…

ByReporter Pranay Raj

Jul 1, 2021

सूरज – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम दे पुलिस की नींद उड़ाने वाला चार बदमाश बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों को सारे थाना क्षेत्र मानपुर स्थित अलंग से पकड़ा गया। जहां सभी जमा हो लूटपाट की योजना बना रहे थे। लुटेरों के जमा होने की सूचना के बाद छापेमारी के लिए एसपी हरि प्रसाथ एस ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने घेराबंदी कर शातिरों को पकड़ा। एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

गिरफ्तार बदमाशों में कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नयोटाला गांव निवासी मटरू यादव का पुत्र आकाश कुमार, दीपू यादव का पुत्र अानंद कुमार, स्व.रंजीत यादव का पुत्र रोनित कुमार और उसका भाई सन्नी कुमार शामिल है। लुटेरों के पास से 2 देसी कट्‌टा, 4 कारतूस, 1 खोखा, 4 मोबाइल, चोरी की दो बाइक, 10,900 नगदी, लॉक तोड़ने का कील बरामद हुआ। कार्रवाई टीम में सारे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, जमादार कंचन कुमार, महेंद्र प्रसाद, डीआईयू के पदाधिकारी और अन्य कर्मी शामिल थे।

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना पर लुटेरों को पकड़ा गया। एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। सभी अंतरजिला कोढ़ा गिरोह का सदस्य है। बदमाशों ने हाल में राजगीर, परबलपुर, शेखपुरा, सिलाव, सरमेरा थाना इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।