न्यूज नालन्दा- चार सड़क लुटेरा गिरफ्तार, जानें लूट का तरीका
सूरज – 7903735887
नालंदा जिला अंतर्गत राजगीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 4 सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शुक्रवार की रात हुई है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल, एवं एक बाइक को बरामद किया है। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की राजगीर के महादेवा गांव के पास कुछ अपराधी एक जगह पर बैठ कर लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के उपरांत वरीय अधिकारी को इस बारे में बताया गया। पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर देर रात टीम बनाकर पुलिस ने उक्त स्थल की घेराबंदी करते हुए चारों सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब लुटेरों ने पूर्व में राजगीर में लूट की बात को स्वीकार किया।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी उमेश प्रसाद का पुत्र विकास कुमार, भागवत पुर निवासी स्वर्गीय बद्री सिंह का पुत्र सुधीर कुमार अता सराय निवासी अरुण पंडित का पुत्र पिंकू कुमार एवं सुल्तान मियां का पुत्र प्रवेज आलम।
क्या क्या हुआ बरामद
एक देसी कट्टा तथा 2 पॉइंट .315 बोर का जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन, घटना में उपयोग में लाया गया मोटरसाइकिल।
छापामारी टीम में शामिल सदस्य
इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, राजगीर सब इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, जिला आसूचना इकाई के सदस्य, राजगीर थाना के सशस्त्र बल एवं इस्लामपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एव बल।