न्यूज नालंदा – एक साथ चली गई चार बहनों की जान, जानें घटना…
राज – 7903735887
सरमेरा थाना अंतर्गत काजीचक गांव में मंगलवार को धनायन नदी में डूबकर एक साथ चार चचेरी बहनों की मौत हो गई। सभी किशोरी नदी किनारे कपड़ा धोने गई थी। उसी दौरान हादसा हुआ। एक को बचाने में चारों की जान चली गई। एक साथ परिवार के चार बच्चियों की मौत से परिजन में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचकर परिवार को प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मृतकों में जनार्दन रविदास की 13 वर्षीया पुत्री सीता कुमारी, कृष्ण रविदास की 11 वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी, नवल रविदास की 11 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी और शिवपूजन रविदास की 13 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी शामिल है। पुलिस शवों को कब्जे मंे कर पोस्टामर्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
दुर्गा पूजा को ले घर में साफ सफाई चल रही थी। चारों बहनें नदी किनारे कपड़ा धोने गई। उसी दौरान मिट्टी धंसने से एक बच्ची नदी में गिर गई। उसे बचाने के लिए तीनों बहन नदी में कूदी। गहराई अधिक होने से चारों की जान चली गई। चारों मृतका का परिवार मजदूरी करता है। घटना के बाद गांव में परिजन की चीख पुकार गूंजने लगी।
हादसे की सूचना के बाद बीडीओ राजीव कुमार, सीओ शिवनंदन सिंह, थानाध्यक्ष विवेक राज मौके पर पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दिया। सांसद कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।