• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सर्फ लोड पिकअप के साथ चार लुटेरा गिरफ्तार, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 14, 2021

राज – 7903735887 

थरथरी थाना पुलिस ने पटना पुलिस से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को कार्रवाई कर सर्फ लोड लूटी पिकअप बरामद करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो भी जब्त की गई। पकड़ा गया लुटेरा दीपनगर थाना क्षेत्र के तूंगी गांव निवासी बिंदेश्वर सिंह का पुत्र विपीन कुमार और करायपरसुराय के सांध गांव निवासी भोली यादव का पुत्र सरपंच कुमार उर्फ दीपक, नटाईचक निवासी सूपा सिंह का पुत्र चंद्रिका सिंह और चालक लखाचक निवासी गोरका उर्फ बादे है।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पटना जिला के गौरीचक थाना के बिहटा सरमेरा पथ पर शुक्रवार को दिनदहाड़े स्कार्पियो सवार बदमाशों ने सर्फ लोड पिकअप लूट लिया। पटना पुलिस से सूचना पाकर थरथरी पुलिस अलर्ट हो गई। पमारा रोड से वाहन के साथ दो बदमाशों को पकड़ा गया। इसके बाद सर्फ व कास्मेटिक सामान व स्कॉर्पियो बरामद करते हुए दो को पकड़ा गया।