न्यूज नालंदा – महिला समेत चार की गई जान, जाने घटना…
राज – 9334160742
खुदागंज थाना क्षेत्र वनबाग गांव के समीप ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गई। मृतक बेन थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव निवासी उपेंद्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र कुक्कू कुमार थे।
परिजनों ने बताया कि चालक, वाहन पर बालू लोड कर बेन लौट रहा था। उसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर दूध फैक्ट्री के पास बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई। मृतका नवादा जिला के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के भनौल गांव निवासी मुद्रिका प्रसाद की 48 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी थीं। बेटी की दहेज हत्या के केस में महिला गवाही देने आई थी। बस से उतरने के बाद सड़क पार करने में हादसा हुआ। दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि यातायात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया। बाइक समेत फरार चालक की पहचान के प्रयास में पुलिस जुट गई है।
वहीं, बेना थाना क्षेत्र के चेनपुर गांव के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी हुए बुजुर्ग की मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 62 वर्षीय विनय सिंह थे। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग शाम में घर के पास बैठे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जख्मी की मौत इलाज के दौरान हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।
इधर, दीपनगर थाना अंतर्गत चकरसलपुर गांव के पास ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगड़ी निवासी 23 वर्षीय दीपक कुमार था। यातायात थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।