राज – 9334160742
जिले में बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना इलाके में हुई हिट एंड रन की घटना में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावा गांव के पास ट्रक के टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की जान चली गई। जबकि, तीसरा सवार जख्मी हो गया। टक्कर इतना जोरदार थाना कि बाइक में आग लग गई।
मृतकों में धनावां डीह निवासी छोटू साव, चुनचुन साव शामिल हैं। जख्मी शिवदानी चौधरी को स्थानीय स्पताल से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक, ट्रक समेत फरार हो गया। थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
दूसरी घटना पावापुरी ओपी क्षेत्र के चोरसुआ गांव के पास हुई। जहां सड़क पार करने के दौरान 73 वर्षीय ज्ञानती देवी को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।
इसी तरह तीसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र में घटी। जहां दरुआरा गांव निवासी 40 वर्षीय मजदूर सुधीर राउत को अज्ञात वाहन ने पहलाद नगर के पास कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।

