• November 20, 2025 5:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एक्शन: टॉप टेन संग चार बदमाश हथियार समेत धराया, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Mar 22, 2024

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना पुलिस ने मगध कॉलनी में कार्रवाई कर टॉप टेन सूची के आरोपित संग चार बदमाशों काे गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाश रात में चोरी करने के फिराक में था। उसी दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी हुई।

गिरफ्तार बदमाशों में सोहसराय थाना के टॉप सूची का आरोपी गया जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के नीम दरगाह गली निवासी जमाल का पुत्र सैफ उर्फ लल्लू, सोहसराय के बड़ी खासगंज निवासी मंजर आलम का पुत्र आमीर उर्फ बोतला, हरनौत के आदर्श नगर निवासी मनोज साव का पुत्र विक्की कुमार और महाराष्ट्र राज्य के अंधेरी जिला के डीन्डोंसी थाना क्षेत्र के गोरे गांव निवासी अली अंसारी का पुत्र अनवर अंसारी शामिल है। अनवर का बनौलिया में ससुराल है। शातिर सैफ वर्तमान में छज्जू मोहल्ला में रह रहा था।

बदमाशों के पास से एक कट्‌टा, दो कारतूस, 7 मोबाइल, ताला तोड़ने का दो रॉड, एक चाकू बरामद हुआ।
छापेमारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजमणि के नेतृत्व में हुई। टीम में प्रशिक्षु दारोगा अलीम अंसारी, जमादार नंद कुमार सिंह, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, अमन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में था। गुप्त सूचना पर पकड़ा गया। सैफ थाना का टॉप टेन सूची का बदमाश है। उस पर सोहसराय, नगर और लहेरी थाना में पूर्व से 8 केस दर्ज है। कई बार जेल जा चुका है। इसी तरह आमिर उर्फ बोतला भी शातिर है। इस पर सोहसराय और नगर थाना में पांच केस दर्ज है।