न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में गई चार की जान, जानें कैसे हुई मौत…
आशीष – 7903735887
राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर सोहसराय हॉल्ट के समीप रविवार को ट्रेन से कटक्र अज्ञात 45 वर्षीया महिला की मौत हो गई। बिहाशरीफ रेल थाना पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि महिला पटरी पार कर रही थी। उसी दौरान हॉर्न बजाते मालगाड़ी आ गई। महिला ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी और उसकी चपेट में आ गई। इसी तरह थरथरी थाना क्षेत्र के रूपन बिगहा गांव निवासी पूर्व उप सरपंच 45 वर्षीय बखोरी यादव की पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
इधर, इसलामपुर थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक मठ के मुहाने नदी के समीप रविवार को पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक रहुई थाना क्षेत्र के बासठ सैदी निवासी महेश साव का 10 वर्षीय पुत्र राज अपने नाना बुधन साव के घर आया था। परिवार ने बताया कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान घटना हुई। मौत के बाद परिवार ने मुआवजा की मांग करते हुए निश्चलगंज-वीरा बिगहा मार्ग पर जाम लगा दिया। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आ गए। अधिकारियों ने प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे जाम हटाया। करीब चार घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। उधर, चिकसौरा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव के समीप रविवार को सड़क किनारे मिले अचेत युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों की मानें तो मृतक हरबसपुर निवासी हरिनारायण बिंद का 45 वर्षीय पुत्र रामसहाय बिंद है। चर्चा है कि युवक नशे में धुत्त व जलकर जख्मी अचेत हालत में मिला था। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हुई।