November 15, 2024

न्यूज नालंदा -दो मासूम समेत गई चार की जान, जानें कैसे हुई मौत….

0

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान दो मासूम समेत चार लोगों की जान चली गई। गिरियक और दीपनगर थाना इलाके में ट्रक से कुचलकर बाइक सवारों की मौत हुई। इसी तरह अस्थावां में डूबकर बच्ची और खुदागंज में बालक की जान गई।

मौत नं. 1
गिरियक के इंगलिशपर गांव के समीप एनएच 20 पर रविवार की रात ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक नवादा जिला के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी 49 वर्षीय सदन कुमार भारद्वाज उर्फ लाली है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि युवक नवादा लौट रहा था। उसी दौरान घटना हुई।
मौत नं. 2
दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह मोड़ की है। रविवार की रात ट्रक के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। मृतक रहुई थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी अनिल महतो का 28 वर्षीय पुत्र अमित उर्फ गुड्डू है। युवक अपने घर से एक समारोह में शामिल होने के लिए लखरामा गांव जा रहा था। सिपाह मोड़ के पास एक ट्रक धक्का मारते हुए भाग निकला। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नियमानुसार परिजन को मुआवजा दिया जाएगा।


मौत नं. 3
अस्थावां थाना अंतर्गत मालती गांव स्थित एक ईंट भट्ठे के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबकर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका महमदपुर-बेलदरिया गांव निवासी हरेन्द्र चौहान की 5 वर्षीया पुत्री निशु कुमारी थी। रविवार की देर शाम बच्ची की लाश गड्ढे से मिली। बच्ची के मां-बाप चिमनी भट्ठे पर ईंट बनाते हैं। रविवार की दोपहर दोनों अन्य मजदूरों के साथ ईंट पार रहे थे। बच्ची पास में ही खेल रही थी। खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई।


मौत नं. 4
खुदागंज थाना अंतर्गत कोचरा गांव निवासी अलख ठाकुर का 11 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार उर्फ धीरत कुमार पानी भरे गड्ढे में डूब गया। पिता ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था। सरस्वती पूजा के दौरान उसने खिलौना रूपी मूर्ति बनाया था। रविवार को महमूदा गांव के पास पानी भरे गड्ढे में आशीष मूर्ति को विसर्जित करने गया। जहां डूबकर उसकी जान चली गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमर्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed