November 15, 2024

न्यूज नालंदा – मां-बेटे समेत चार की गई जान, जानें कैसे हुई मौत…

0

राज – 7903735587 

रहुई थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के पास मिट्‌टी लोड ट्रैक्टर पलटने से डाला से दबकर मां-बेटे की मौत हो गई। मृतक बिहार थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव निवासी स्व. रज्जू चौहान का 30 वर्षीय मजदूर पुत्र छोटू चौहान और उनकी मां 55 वर्षीया मालती देवी है। सूचना पाकर बिहार और रहुई थाना की पुलिस मौके पर आ गई। एक साथ दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

ग्रामीणों ने बताया कि मां-बेटे पैदल गांव की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान सड़क से गुजर रहा मिट्‌टी लोड ट्रैक्टर पलट गया। डाला से दबकर दोनों मां बेटे की मौत हो गई। अगले महीने मृतक मजदूर की पुत्री की शादी थी। मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक का परिवार गरीब है। ग्रामीण प्रावधान के तहत मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। दो साल पहले मजदूर के पिता की मौत ठनका से हो गई थी। बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना रहुई थाना इलाके में हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

जख्मी की पटना में मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के लंगड़ी बिगहा गांव के पास मंगलवार की रनात कार की टक्कर से जख्मी हुए अधेड़ की मौत इलाज के दौरान देर रात पटना में हो गई। मृतक नवीनगर गांव निवासी जगदीश सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह है। परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल आ गए। सूचना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया।
परिवार ने बताया कि अधेड़ पैदल गांव की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान कार की टक्कर से वह जख्मी हो गए। जख्मी की मौत इलाज के दौरान पटना में हुई। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

सारे में बोलेरो की टक्कर से दुकानदार की मौत

सारे थाना क्षेत्र के मधुबन होटल के समीप बुधवार बोलेरो से कुचलकर चाय-पेड़ा दुकानदार की मौत हो गई। मृतक सारे निवासी अरुण कुमार शर्मा के पुत्र गोपाल कुमार हैं। मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। परिवार ने बताया कि दुकानदार चाय-पेड़ा की दुकान चलाते थे। सड़क पार करने के दौरान बोलेरो उन्हें कुचलकर फरार हो गई। जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए बरबीघा ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed